views
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोरबा नगर का शारीरिक प्रधान कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। शारीरिक कार्यक्रम केवल विद्या नहीं है अपितु वीरवृत्ति जगाने वाले, हिम्मत और ताकत बढ़ाने वाले, सामूहिकता और अनुशासन उत्पन्न करने वाले याने संगठित समाज में जो-जो गुण चाहिए वे उत्पन्न करने वाले हैं। ज्ञान-विज्ञान के प्रसार हेतु भी शारीरिक स्वस्थता का आवश्यक होता है।स्वयंसेवकों को शारीरिक कार्यक्रम इसलिए सिखाया जाता हैं ताकि उसमे से संगठन के गुणों की वृद्धि हो। हिंदू समाज में जहां अपने लोगों से ठीक व्यवहार होता है वहाँ पूर्ण अहिंसा का पालन भी करना चाहिए । शाखाओं में होने वाले विभिन्न शारीरिक विषयों का प्रदर्शन एम पी नगर दशहरा मैदान परिसर में संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य रूप से नियुद्ध,यष्टी, दंडयुद्ध, योगासन, पदविन्यास, सामूहिक समता, घोष आदि विषयों का उत्कृष्ट प्रदर्शन हुआ । जिसमें 150 स्वयंसेवको की सहभागिता पूर्ण गणवेश में रही। कोरबा नगर में दूसरी बार इस प्रकार के कार्यक्रम का संपन्न हो रहा है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम नरेश दुबे, वक्ता नारायण नामदेव, सह प्रांत प्रचारक छत्तीसगढ़ प्रांत रहे । साथ ही मंच पर विभाग संघ चालक सत्येंद्रनाथ दुबे एवं नगर संघचालक अशोक तिवारी भी उपस्थित रहे। प्रतिवर्ष स्वयंसेवकों के दक्षता को रखने के लिए एवं प्रदर्शन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित होता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से किशोर बुटोलिया,कैलाश नाहक, मृगेश यादव, उमेश सोनी, राजकुमार ठाकुर, योगेश्वर साहू, उमेन्द्र साहू, सुबोध सिंह शत्रुहन प्रसाद, संजीव प्रसाद, आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।साथ ही भाजपा नेता गोपाल मोदी,पार्षद हितानन्द अग्रवाल ,पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा , जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स कोरबा अध्यक्ष योगेश जैन समेत भाजपा के पदाधिकारी एवं पूर्वांचल विकास समिति के अध्यक्ष आर ए पांडेय,सुमन कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
