321
views
views
शोक की लहर
अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख, संघ के बाल स्वयंसेवक, संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वाहन करने वाले धर्मनिष्ठ भैय्या *श्री विनय मोहन पाराशर जी* का शरीर शांत आज दिनांक 3 जुलाई 2025 को सुबह 7:15 पर ओजोन हॉस्पिटल रिसदी, कोरबा में हो गया है उन्हें गत रात को 11:00 बजे अचानक सिर में दर्द हुआ उसके पश्चात उन्हें ओजोन अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था आगे की संस्कार की सूचना आपको आगे दिया जाएगा।
