207
views
views
बरबसपुर का हैं मामला
कोरबा जिले के उरगा थाना के बरबसपुर निवासी दुर्गा सिंह अपनी बाडी देखने गया था, इसी बीच हसदेव नदी का पानी अचानक तेज हो गया जिससे दुर्गा सिंह पानी मे बहते हुए एक पेड़ के पास पहुच गया और हिम्मत कर पेड़ पर चढ़ गया, लगभग 4 घंटे से वो वहाँ फंसा हुआ है। मोबाइल से वो पूरी घटना की जानकारी उसने परिजनों को दी। फिर सूचना मिलते ही उरगा पुलिस पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुँची लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते कुछ नही कर सकी। पुलिस ने इसकी सूचना प्रशासन को दी है जहाँ से बचाव दल रवाना हो गया है जल्दी रेस्क्यू कर दुर्गा सिंह को बचा लिया जाएगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए है।
