views
2020 में जब प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने डॉ. राजीव सिंह को कोरबा का जिलाध्यक्ष एवं लखन लाल देवांगन को प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया तो इनकी जोड़ी ने कोरबा जिला में भारतीय जनता पार्टी को एक नयी उचाइयों पर पहुँचा दिया ।
श्री लखन लाल देवांगन (छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री )की सफल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व और राजीव सिंह ने कोरबा जिले में ,खासकर कोरबा विधान सभा में पिछले पाँच सालों में एक इतिहास रच दिया और कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ कर दिया ।
कोरबा विधान सभा चुनाव में 27000 की बढ़त , फिर लोक सभा में 51000 की बढ़त बनाकर इन दोनों ने साफ़ कर दिया कि ये दोनों राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी हैं और इनकी सफल रणनीति ने पिछले पाँच सालों में कांग्रेस को उबरने का कोई मौक़ा नहीं दिया ।
अभी जनवरी में जब पूर्व जिलाध्यक्ष डा. राजीव सिंह जिलाध्यक्ष पद से निवृत्त हुए तो सर पे नगरीय निकाय चुनाव था ।प्रदेश नेतृत्व ने कोरबा नगर निगम चुनाव का संचालक माननीय लखन लाल देवांगन को एवं कोरबा जिला चुनाव समिति का संयोजक डॉ. राजीव सिंह को नियुक्त किया जिसके अंदर एक नगर निगम , दो नगर पंचायत एवं तीन नगर पालिका आते हैं ।
इस चुनाव में फिर से इन दोनों की सफल रणनीति ने पाँच नगरीय निकायों में ज़बरदस्त जीत दिलायी ।
माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के सफल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन ,लखन लाल एवं राजीव सिंह के शांत , सरल , सहज स्वभाव ,चाणक्य नीति एवं आपसी समन्वय ने पिछले पाँच सालों में एक से एक कीर्तिमान रचे और इस महापौर के चुनाव में 52000 की बढ़त देते हुए लखन एवं राजीव की आँधी में पूरी कांग्रेस साफ़ हो गई ।संजू देवी राजपूत ने एक नया कीर्तिमान बनाते हुए महापौर का चुनाव जीता ।
एक तरफ़ लखन लाल जो की शहर के दुलारवे एवं शांत प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और दूसरी तरफ़ डॉ राजीव सिंह जो हमेशा धोनी के तरह शांत रहते हुए रणनीति रचते हैं , भारतीय जानता पार्टी , कोरबा के सफलता की कुंजी है ।
