Vijay Dubey (Editor in Chief)
+91-7999704464
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
देखिये वीडियो,,,मेरा परिवार जनसंघ के समय से पार्टी से जुड़ा हुआ है,मैं भाजपा का सच्चा सिपाही :- हितानंद अग्रवाल
संगठन से बड़ा नही है,,

कोरबा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने वायरल ऑडियो क्लिप को एक यूट्यूब पत्रकार और कुछ तथाकथित नेता की साजिश बताया है, उन्होंने कहा सभापति चुनाव और पूर्व के बातो को लेकर ऑडियो क्लिप तैयार किया गया है, जिसे अब वायरल किया जा रहा है, वायरल ऑडियो जिसमे लेनदेन की बात की जा रही है ये ऑडियो और प्रकाशित खबर पूरी तरह से पैसे लेकर छवि धूमिल करने के इरादे से बनाई गई खबर है, 

 

श्री अग्रवाल ने कहा कि ऑडियो ऐसे समय पर वायरल की गई है जब सभापति चुनाव में हुए घटनाक्रम की जांच के लिए भाजपा संगठन द्वारा बनाई गई जांच समिति जिले के प्रवास पर है,

 

उन्होंने कहा कि खबर प्रकाशित करने वाले यूट्यूब पत्रकार खबर को तोड़मरोड़ कर जनता के मध्य परोस रहे है, पूर्व में भी उनके द्वारा खबर का प्रकाशन किया गया था, जिसमे सभापति चुनाव को लेकर विवादास्पद खबर का प्रकाशन किया गया था, 

 

संबंधित पत्रकार कोरबा में भाजपा के बीच में तनाव की स्थिति निर्मित करना चाहते है, जिससे भाजपा में गुटबाजी हावी हो |

 

मेयर इन काउंसिल के सदस्य हितानंद अग्रवाल का कहना है कि कोरबा में कुछ लोग हैं जो 2019 में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से ही ठानकर बैठे हैं कि हितानंद अग्रवाल की छवि धूमिल करके रहेंगे, इसके लिए उन्होंने भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है। 

 

इनका साथ देने के लिए कुछ कोरबा के भीतर हैं तो कुछ बाहर लेकिन कोरबा के गरीब, पिछड़े, दलित और आम लोग हितानंद अग्रवाल का सुरक्षा कवच बने हुए हैं, इसलिए ये लोग बौखला गए हैं। ये नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। 

 

राजनीतिक द्वेष की भावना से ऑडियो वायरल

 

वायरल ऑडियो में 57 सेकंड के बाद 1.03 सेकंड में 6 सेकंड की रिकॉर्डिंग को काट दी गई है, ये ऑडियो वायरल सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही, मेरी छवि को धूमिल करने की दी गई है सुपारी पूर्ण ऑडियो को जारी करना चाहिए अगर ऐसा कुछ है तो ।

 

ऑडियो को सुनियोजित तरीके से विरोधियों के द्वारा बनवाया गया है, भाजपा में रह कर कांग्रेस के लिए काम करने वाले के लिए ये बात पचानी मुश्किल हो रही थी पार्टी ने मुझे सभापति का उम्मीदवार घोषित किया है, पूर्व में नगर निगम कोरबा नेता प्रतिपक्ष रहते कोरबा में महापौर के खिलाफ पूरे 5 साल चरणबद्ध आंदोलन किए गए और जनता को महापौर के झूठ के पुलिंदो, भ्रष्टाचार से अवगत कराया गया, जनहित के मुद्दो को लेकर विपक्ष की भूमिका कठोरता से निभाई गई,

 

 

  पत्रकार को वकील के माध्यम से नोटिस भेजा जायेगा,

 

वायरल ऑडियो क्लिप देखने के बाद मेरे द्वारा बालको थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमे मेरी आवाज का गलत उपयोग किया गया है, और मेरी आवाज को कांट छांट कर जनता के मध्य परोसा गया है।

18 March 2025

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here