270
views
views
सुबह सुबह हुआ हादसा
ब्रेक कोरबा :-
सुबह सुबह हुआ जबरजस्त सड़क हादसा,
ट्रक और यात्री बस में हुई जबरजस्त टक्कर
सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर पर यात्री बस जा टकराई,
सड़क हादसे में यात्री बस पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल
घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा में कराया गया भर्ती
गढ़वा से रायपुर कि ओर जा रही थी यात्रियो से भरी बस लगभग 30 लोग थे सवार
हादसे में सामने बैठा एक यात्री बस के सीट में घायल हालात में फंसा
5 घंटे बाद किसी तरह निकाला गया बाहर
घटना के बाद बस ड्राइवर फरार व अन्य यात्री दूसरे बस मे किये गए शिफ्ट
फसे यात्री कों बांगो पुलिस व स्थानीय द्वारा निकाला गया बाहर
बांगो थाना प्रभारी समेत डायल 112 मौके पर मौजूद,
बांगो थाना अंतर्गत बरुतखार की घटना