Vijay Dubey (Editor in Chief)
+91-7999704464
Abhishekk Singh Anant (Reporter)
Contact for News & Advertisements
menu
AWESOME! NICE LOVED LOL FUNNY FAIL! OMG! EW!
देखिये विडियो,,,, क्या हुआ जब रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर अचानक 7 फीट का कोबरा साँप निकला और फिर,,,जो हुआ
स्टेशन मचा हड़कंप

कोरबा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 में कोबरा की एंट्री से मचा हड़कंप, RPF और RCRS की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना

 

 कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक विषैला कोबरा अचानक प्लेटफॉर्म पर घुस आया। इस अप्रत्याशित घटना से यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया और कुछ समय के लिए दहशत छा गई।

 

घटना की जानकारी मिलते ही प्लेटफॉर्म पर तैनात RPF के सतर्क जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टिंकू भाई को सूचना दी और टिंकू ने (RC RS) टीम के अध्यक्ष अविनाश यादव को सूचना दी। अविनाश यादव अपनी टीम के साथ त्वरित गति से घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी सतर्कता के साथ कोबरा का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन अंजाम दिया।

 

रेस्क्यू के बाद अविनाश यादव ने उपस्थित यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों को सांपों से संबंधित सावधानियों और सांप दिखने की स्थिति में क्या करें, क्या न करें, इस पर जानकारी दी। उन्होंने यह भी समझाया कि बारिश के मौसम में सांपों का रिहायशी इलाकों और सार्वजनिक स्थानों पर आना आम बात हो सकती है, ऐसे में घबराने के बजाय सही सूचना देना और संयम रखना जरूरी है।

 

इस साहसिक और जागरूकता फैलाने वाले प्रयास के लिए RPF और RCRS टीम की सराहना की जा रही है। स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने राहत की सांस ली और टीम का आभार प्रकट किया।

 

Help line number...9827917848..9009996789...7987957958

28 June 2025

28 June 2025

YOUR REACTION?

Contact us for Website, Software & Android App development : Click Here